दुनिया के मेले में
एक दीप मेरा
ढेर से धुँधलके में
ढूँढ़ता सवेरा
वंदन अभिनंदन में
खोया उजियारा
उत्सव के मंडप में
आभिजात्य सारा
भरा रहा शहर
रौशनी से हमारा
मन में पर छिपा रहा
जूना अंधियारा
जिसने अंधियारे का साफ़ किया डेरा
जिसने उजियारे का रंग वहां फेरा
एक दीप मेरा
सड़कों पर भीड़ बहुत
सूना गलियारा
अंजुरी भर पंचामृत
बाकी जल खारा
सप्त सुर तीन ग्राम
अपना इकतारा
छोटे से मंदिर का
ज्योतित चौबारा
जिसने कल्याण तीव्र मध्यम में टेरा
जिससे इन साँसों पर चैन का बसेरा
एक दीप मेरा
8 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर गीत, पूर्णिमा जी.
इस गीत को पढा तो लगा कि यहाँ हमारी ही क्षति है कि हमारा लोग आपके इस रचनाकार रूप से अब तक अपरिचित थे.
अब आपके और गीत पढने की इच्छा बराबर बनी रहेगी.
सुन्दर लयबद्ध रचना
दुनिया के मेले में
एक दीप मेरा
ढेर से धुँधलके में
ढूँढ़ता सवेरा
---------- भाव-भीनी रचना...दीप पर्व मंगल मय हो.
बहुत ही सुंदर पूर्णिमा जी. इतनी अच्छी रचना की तारीफ क्या हो मुझ से ..... अजीब सी सरलता, शुद्धता, अपनापन ..... और आप की शैली... मन प्रसन्न है ......
ख़ास तौर पे इन पंक्तियों ने तो मन मोह लिया :
अंजुरी भर पंचामृत
बाकी जल खारा
सप्त सुर तीन ग्राम
अपना इकतारा
छोटे से मंदिर का
ज्योतित चौबारा
.................................
बस कमाल है.
शुक्रिया
वाह बहुत अच्छा लगा इसे पढ़ने में।
अरे कमाल है मुझे आज ही आपके चिट्ठे का लिंक मिला चिट्ठाजगत से. कविता पढ़कर अच्छा लगा.
जिस जिस ने गीत पसंद किए उन सबको मेरा धन्यवाद
हस्ताक्षर लिख मकरंद लिए उन सबको मेरा धन्यवाद
दुनिया के मेले में
एक दीप मेरा
ढेर से धुँधलके में
ढूँढ़ता सवेरा
----------
दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ.
दीपक भारतदीप
एक टिप्पणी भेजें