सन्नाटों में भी आवाज़ें
खुशियों में भी दर्द छुपे हैं
शब्दों ने
कुछ और कहा है
अर्थों ने
कुछ और गुना है
समझ बूझकर चलने वाले
रस सागर में डूब चुके हैं
तोल-मोल है
बड़ा भाव है
दुनिया आडंबर
तनाव है
झूठे खड़े मंच पर ऊँचे
हाथ जोड़कर संत झुके हैं
जग की बस्ती
में दीवाने
ईश्वर अल्ला को
पहचाने
मन के सादे बाज़ारों में
हम यारों बेमोल बिके हैं
9 टिप्पणियां:
"मन के सादे बाज़ारों में
हम यारों बेमोल बिके हैं"
सुंदर! अति सुंदर! बहुत अच्छी कविता लगी आपकी. बधाई.
बाल किशन जी धन्यवाद लेकिन ये ज्ञान भैया कौन हैं जो इलाहाबाद से मुंबई पहुँच गए?
@ पूर्णिमा वर्मन
आप ब्लोगर है और ज्ञान भइया को नही जानती? क्या कहू? समझ नही पा रहा . अच्छा बतलाता हूँ उनका पुरा नाम है ज्ञानदत्त पाण्डेय. उनका ब्लॉग है ज्ञान भइया का ब्लॉग है.
एक बार जरा वंहा जरूर जाइए. फ़िर आप हमेशा ही जाती रहेंगी.
धन्यवाद बाल किशन भैया जो ज्ञान भैया का पता बता दिया। हम ठहरे नये नवाड़ी ब्लागर नए नए पाठ पढ़ रहे हैं। :)
ब्लॉग तो हमने आपका देखा है जी किसी भी सूरत से नई तो आप नही लगती अलबत्ता मेरे मंदबुद्धि मे तो आप एक पुरानी खिलवाड़ नज़र आती है. पर पता नही मेरे जैसे नए ब्लोगेर के सामने क्यों अपने आपको नई साबित करना चाहती है.
पूर्णिमा जी
"तोल-मोल है
बड़ा भाव है
दुनिया आडंबर
तनाव है
झूठे खड़े मंच पर ऊँचे
हाथ जोड़कर संत झुके हैं "
वाह... वाह... वाह... बहुत खूब. आप की सत्य की सादा बयानी बिल्कुल अलग रंग लिए रहती है इसलिए आप का लेखन हमेशा ताजगी का एहसास देता है.
लिखती रहें
नीरज
खुशियों में भी दर्द छुपे हैं
पहली बार आपके ब्लाग पर आया। आपने तो खुशी और दर्द एक साथ दे दिया । बेहतर कविता है।
झूठे खड़े मंच पर ऊँचे
हाथ जोड़कर संत झुके हैं
सुंदर..अच्छी लगी आपकी ये कविता।
"ब्लॉग तो हमने आपका देखा है जी किसी भी सूरत से नई तो आप नही लगती ...."
बालकिशन जी, आप अपने ही वाक्य में फंस गए लगते हैं. आप इंटरनेट पर हिन्दी प्रयोग करते हैं और पूर्णिमा जी को नहीं जानते?
जरा 'अभिव्यक्ति' और 'पूर्णिमा वर्मन' सर्च कर देखिए गूगलवा पर :)
एक टिप्पणी भेजें