मंगलवार, 8 जनवरी 2008

नया साल मंगलमय हो


नया साल मंगलमय हो

जो सपने हों सब अपने हों
हर मेहनत के
फल दुगने हों
अक्षत रोली तीज या होली
सा जीवन सुखमय हो
नया साल मंगलमय हो।

मित्रों की सदभावनाएँ हों
मन में ऊँची
कामनाएँ हों
गीत की धुन-सा किसी शगुन-सा
घर आँगन मधुमय हो
नया साल मंगलमय हो

हों पूरी सारी आशाएँ
साम स्वस्ति से
सजें दिशाएँ
सीप में मोती दीप में ज्योति
जैसा सुफल समय हो
नया साल मंगलमय हो

12 टिप्‍पणियां:

सागर नाहर ने कहा…

आपने गीत में जिन आशाओं को सोचा है काश वह सब सच हो जायें।
परमपिता से प्रार्थना करते हैं कि नये साल में आपके सब सपने सच हों, नया साल आपके और आपके परिवार के लिये मंगलमय हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

पारुल "पुखराज" ने कहा…

आमीन्…नया साल मंगलमय हो

annapurna ने कहा…

नया साल आपको भी मंगलमय हो !

annapurna ने कहा…

नया साल आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो !

सस्नेह
अन्नपूर्णा

annapurna ने कहा…

नया साल आपके लिए भी मंगलमय हो !

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

पूर्णिमा जी नववर्ष की आपको, आपके परिवार सहित भी ढेर सारी शुभकामनायें...

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

सुन्दर रचना है।

हों पूरी सारी आशाएँ
साम स्वस्ति से
सजें दिशाएँ
सीप में मोती दीप में ज्योति
जैसा सुफल समय हो
नया साल मंगलमय हो

राकेश खंडेलवाल ने कहा…

भोर हर एक सिन्दूरी हो आपकी, साँझ हर, सुरमई रंगमय हो ढले
आपकी रात की वीथियों में सदा, जगमगाते सितारों के हों काफ़िले
स्वप्न के चित्र सब, शिल्प बनते रहें, कामनाओं का श्रॄंगार होता रहे
इस नये वर्ष में थाम पुरबाई को, दिन का हर पल गुलाबों सरीखा खिले

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

दीदी आपको भी नववर्ष मंगलमय हों।

रजनी भार्गव ने कहा…

नया साल मुबारक हो.कविता अच्छी लगी.

Atul CHATURVEDI ने कहा…

geet achha hai ,abhiyaktee ke utkrasht prakashan ke liye sadhuvad !

Meenu Khare ने कहा…

Wish you a Happy New Year 2009

Happiness deep down within.
Serenity with each sunrise.
Success in each facet of your life.
Family beside you.
Close and caring friends.
Health, inside you.
Love that never ends.
Special memories of all the yesterdays.
A bright today with much to be thankful for.
A path that leads to beautiful tomorrows.
Dreams that do their best to come true.
Appreciation of all the wonderful things about you.

Wishing you lots of Happiness, Success, Love n Good health.